समग्र शिक्षा पोर्टल पर छात्र eKYC कैसे करे

मध्य प्रदेश समग्र शिक्षा पोर्टल पर कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए ई-केवाईसी (eKYC) को अनिवार्य कर दिया गया है। बिना ई-केवाईसी के इन कक्षाओं के छात्रों को छात्रवृत्ति की राशि उनके खाते में नहीं जमा की जाएगी।

e-KYC करने के लिए शिक्षा पोर्टल पर आधार नंबर, समग्र आईडी नंबर और मोबाइल नंबर का होना जरूरी है। अगर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है तो ई-केवाईसी की प्रक्रिया आसान हो जाती है। बिना बायोमेट्रिक के भी यह प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

इसलिए कक्षा 9 से 12 के सभी छात्र अपना ई-केवाईसी जल्द से जल्द करा लें, ताकि उन्हें छात्रवृत्ति समय पर मिल सके।

समग्र शिक्षा पोर्टल पर eKYC कैसे करे

यदि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो ई-केवाईसी की प्रक्रिया निम्नलिखित तरीके से पूरी की जा सकती है:

  • MP शिक्षा पोर्टल की लिंक http://shikshaportal.mp.gov.in/ पर जाएं।
  • “eKYC” विकल्प पर क्लिक करे
  • दिए गए विकल्प में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करे|
  • Captcha Code दर्ज करे|
  • OTP प्राप्त करें।
  • मोबाइल नंबर पर OTP एंटर करने के बाद NEXT पेज खुल जायगा
  • जिसमे छात्र छात्र की 9 अंकों की समग्र ID डालें और “विद्यार्थी की जानकारी देखे” पर क्लिक करे
  • छात्र की 9 अंकों की समग्र ID डालें और सबमिट करें।
  • सबसे नीचे ‘eKYC करें’ पर क्लिक करें।
  • आधार नंबर डालें और OTP से या बायोमेट्रिक मशीन से प्रमाणीकरण करें।
  • उसके बाद आपको आधार कार्ड में लिंक मोबाइल पर 5 digit का OTP जायेगा उस OTP डालें और OK क्लिक कर दे
  • उसके बाद आपकी प्रोफाइल खुल कर आपके सामने आ जाएगी और सारी जानकारी पड़ कर OK कर दे
  • “Your e-KYC has been successfully completed” का पॉपअप देखने को मिलेगा जिसका मतलब आपका e-kyc होगया है

समग्र शिक्षा पोर्टल लॉगिन द्वारा eKYC

  • MP शिक्षा पोर्टल की लिंक http://shikshaportal.mp.gov.in/ पर जाएं।
  • Shiksha Portal Login आइकॉन पर क्लिक करे
  • Student Profile Management में जाकर eKCY पर क्लिक करें।
  • स्कूल का DISE कोड और कक्षा चुनें।
  • छात्र का नाम चुनकर “e-KYC करें”
  • आधार नंबर डालें और OTP से या बायोमेट्रिक मशीन से प्रमाणीकरण करें।
  • उसके बाद आपको आधार कार्ड में लिंक मोबाइल पर 5 digit का OTP जायेगा उस OTP डालें और OK क्लिक कर दे
  • “Your e-KYC has been successfully completed” का पॉपअप देखने को मिलेगा जिसका मतलब आपका e-kyc होगया है

MP शिक्षा पोर्टल eKYC Approval कैसे देखे

मध्य प्रदेश छात्रवृत्ति योजना के लिए ई-केवाईसी करने की प्रक्रिया में उसके बाद आपको निम्नलिखित बातें करनी होंगी:

  • सबसे पहले Shiksha पोर्टल पर लॉगिन करे
  • स्कूल एडमिन/एचएम/प्रिंसिपल या शिक्षक ही छात्रों को Review कर सकते है। यदि आवश्यक हो तो वे “Student Profile” को अपडेट कर सकते हैं।
  • अब “School Dashboard” ओपन होगा।
  • यहाँ आप “Student eKYC Approval List” देख सकते है।
Student eKYC Approval List
  • अब आप Approve बटन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने Get Student Samagra Data का ऑप्शन आएगा।
  • उसपर क्लिक करे। आपको Data मिलेगा।
  • अंत में आपको Approved पर क्लिक करना होगा।

MP Shiksha Portal eKYC Status Report District Wise

S.noDistrictsTotal StudentsTotal Submited eKYCTotal Approved eKYC
1AGAR MALWA182915284
2ALIRAJPUR19185815
3ANUPPUR1247512
4ASHOKNAGAR243415274
5BALAGHAT3037241108
6BARWANI33578136
7BETUL2298305115
8BHIND5389433143
9BHOPAL11111476176
10BURHANPUR10056537
11CHHATARPUR3892247107
12CHHINDWARA3305294100
13DAMOH307942673
14DATIA162111451
15DATIA200
16DATIA200
17DEWAS607829387
18DHAR7272654457
19DINDORI6907641
20GUNA410115758
21GWALIOR8279645383
22HARDA8062814
23INDORE20014388219
24JABALPUR7079665264
25JHABUA207511432
26KATNI4463471357
27KHANDWA256421295
28KHARGONE388430268
29MANDLA450210716
30MANDSAUR2610252164
31MORENA7292502201
32Narmadapuram218612146
33NARSINGHPUR179517760
34NEEMUCH246127462
35NIWARI406161
36PANNA3107277117
37RAISEN279313955
38RAJGARH4134308100
39RATLAM4505416265
40REWA8886488100
41SAGAR5156509247
42SATNA443818939
43SEHORE4040327133
44SEONI2415529
45SHAHDOL224215380
46SHAJAPUR293130781
47SHEOPUR1618150117
48SHIVPURI3120365260
49SIDHI2497787
50SINGRAULI27077220
51TIKAMGARH16453112
52UJJAIN6989440201
53UMARIA9653520
54VIDISHA288611569
  201157130005678

समग्र शिक्षा पोर्टल पर छात्र eKYC करने से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न

शिक्षा पोर्टल पर eKYC क्यों करना ज़रूरी है?

छात्रवृत्ति राशि प्राप्त करने के लिए और शिक्षा संबंधी अन्य लाभ उठाने के लिए eKYC अनिवार्य है।

eKYC कैसे किया जा सकता है?

समग्र शिक्षा पोर्टल पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से OTP प्राप्त करके या आधार नंबर से बायोमेट्रिक द्वारा eKYC किया जा सकता है।

e-KYC प्रक्रिया में किन दस्तावेज़ों की ज़रूरत होती है?

आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, समग्र ID जैसे दस्तावेज़ आवश्यक होते हैं।

MP Scholarship Schemeसमग्र शिक्षा पोर्टल पर छात्र eKYC करे
एमपी शिक्षा पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करेशिक्षा पोर्टल लॉगिन करे